मनोरंजन

बाइकर लुक आरती सिंह ने मचाया धमाल

छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस आरती सिंह रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 13 से बाहर आने के बाद से ही अपने चौंकाने वाले ट्रांस्फॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वो कभी बिकिनी तो कभी शॉर्ट ड्रेस में नजर आ जाती हैं। वहीं, हाल में आरती के एक धमाकेदार फोटोशूट फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है।
आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लेटेस्ट पोस्ट में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में आरती ब्लू जैकेट और जींस पहने पूरी तरह बाइकर लुक में दिखाई दे रही हैं।
आरती ने इन फोटोज में बाइक के ऊपर चढ़कर पोज दिए हैं। इस बाइकर लुक में आरती सिंह यलो स्टोल लिए ब्लैक शेड्स पहने दिख रही हैं। तस्वीरों में आरती के स्टाइलिश बूट्स भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।
इस लुक के साथ फोटोशूट करवाते हुए आरती ने अपनी बाइक से ट्रैवल करने के एक्सपीरिएंस के बारे में बात की है
इस रफ-टफ लुक के साथ आरती ने कैप्शन में लिखा- ‘खैर ये एक आसान यात्रा नहीं थी… लेकिन मैंने अपना पहला बाइक राइड टूर किया… हमने ज्यादातर लेह को कवर कर लिया… 32 घंटे की बाइक राइड’।

आरती सिंह ने आगे लिखा- ‘पहले ही दिन उम्मीद छोड़ देने के बाद और फ्लाइट बुक करने की नौबत आ जाने के बाद मैंने तय किया कि मैं वापस नहीं जाऊंगी… मैं खुद पर वाकई गर्व करती हूं’।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button