धर्म - अध्यात्म

 बसंत पंचमी पर ये काम करते ही चमक जाएगा भाग्‍य

नई दिल्‍ली: व्‍यक्ति की जितनी ख्‍वाहिश धनवान या अमीर बनने की होती है, उतनी ही अक्‍लमंद बनने की भी होती है. क्‍योंकि बुद्धि और धन दोनों का साथ उसे न केवल जीवन के सारे सुख देता है, बल्कि बेशुमार सम्‍मान और शांति भी दिलाता है. इसलिए उन लोगों को सबसे ज्‍यादा भाग्‍यशाली माना जाता है, जिन पर मां लक्ष्‍मी के साथ-साथ मां सस्‍स्‍वती की भी कृपा हो. कल यानी कि 5 फरवरी को मां सरस्‍वती का प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी है. इस दिन किए गए कुछ खास काम व्‍यक्ति को बेहद बुद्धिमान और धनवान बनाते हैं.
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्‍वती की पूजा करने के अलावा अपने गुरु की भी पूजा करें. ज्ञान देने वाली मां सरस्‍वती और गुरु की पूजा करके उनका आर्शीवाद लें. ऐसा करने से आपको खूब तरक्‍की मिलेगी. इस दिन अपने शिक्षकों का आर्शीवाद लेकर उन्‍हें कुछ उपहार भी दें.

छोटे बच्‍चों या छात्रों को बसंत पंचमी के दिन किताब-कॉपी, पेन-पेंसिल या अन्‍य शिक्षण सामग्री बांटने से मां सरस्‍वती खूब प्रसन्‍न होती हैं और विद्या-बुद्धि का वरदान देती हैं.

छात्रों के अलावा बसंत पंचमी का दिन संगीत और कला जगत से जुड़े लोगों के लिए भी बहुत खास है. उन्‍हें बसंत पंचमी के दिन अपनी कला का अभ्‍यास जरूर करना चाहिए. साथ ही सरस्वती देवी के मंत्र ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए. इससे मां सरस्‍वती की कृपा से उनकी कला दिनों-दिन निखरेगी.
मां सरस्‍वती के साथ-साथ गुरुओं की पूजा
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्‍वती की पूजा करने के अलावा अपने गुरु की भी पूजा करें. ज्ञान देने वाली मां सरस्‍वती और गुरु की पूजा करके उनका आर्शीवाद लें. ऐसा करने से आपको खूब तरक्‍की मिलेगी. इस दिन अपने शिक्षकों का आर्शीवाद लेकर उन्‍हें कुछ उपहार भी दें.

देश के कुछ हिस्‍सों में बसंत पंचमी के दिन से ही होली खेलने की शुरुआत हो जाती है. इसलिए बसंत पंचमी के दिन मां सरस्‍वती के चरणों में गुलाल जरूर अर्पित करें. इसके अलावा इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और देवी राधा की पूजा भी जरूर करें. ऐसे पति-पत्‍नी जिनकी मैरिड लाइफ में समस्‍या है उन्‍हें बसंत पंचमी के दिन कामदेव और रति की पूजा करनी चाहिए. इससे कुछ ही दिन में समस्‍या खत्‍म हो जाएगी.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button