उत्तर प्रदेश

बरेली में सड़क हादसों में चालक समेत दो की मौत

बरेली। सड़क हादसों में डीसीएम चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। भुता प्रतिनिधि के अनुसार पंजाब के गांव होशियारपुर निवासी दर्शन सिंह एक कंपनी के ट्रैक्टर लेकर बनारस जा रहे थे। वहीं, मुजफ्फरनगर निवासी चालक संजय शर्मा डीसीएम में बंडा से कबाड़ भरकर आ रहे थे। उनका बेटा आदि शर्मा उनके साथ था। भुता-बीसलपुर मार्ग पर ग्राम पड़ोली के समीप ट्रक व डीसीएम में भिड़ंत हो गई। हादसे में डीसीएम चालक संजय शर्मा की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में लदे ट्रैक्टर सड़क किनारे जा गिरे और क्षतिग्रस्त हो गए। डीसीएम सड़क किनारे गहरे गड्ढे में घुस गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। जबकि ट्रक चालक दर्शन सिंह को हिरासत में ले लिया। धौराटाडा प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को गांव सब्जीपुर खाता निवासी जलील अहमद बेटी गुलस्ता को दवा दिलवाकर बहेड़ी से लौट रहे थे। करीब दोपहर दो बजे नैनीताल हाईवे पर आटामाडा कालेज के पास वह सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। जलील अहमद की मौके पर मौत हो गई। बेटी गुलस्ता की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। एसआइ सिमरजीत सिंह कौर घटनास्थल पर पहुंचीं। मृतक के भाई खलील अहमद की तहरीर पर पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

पोल से टकराई बाइक, महिला व बच्चा गंभीर घायल
बदायूं के खेडा नवादा के प्रेमशंकर भाभी शांति देवी व छह वर्षीय पुत्र मोनू के साथ रामगंगा पर रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होकर बाइक से लौट रहे थे। उनकी बाइक भमोरा में सड़क किनारे पड़े पोल से टकराकर अनियंत्रित होकर गिर गई। उनकी भाभी व उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल गया। बाद में उन्हें उपचार के लिए भिजवाया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button