लाइफस्टाइल

बनाएं गुलाब की पंखुड़ियों से बॉडी क्रीम

नई दिल्ली:आप अपने चाहने वालों को अक्सर गुलाब देते हैं। ये फूल न सिर्फ प्यार का प्रतीक है बल्कि सेहत से लेकर स्किन तक के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है। इससे गुलकंद बनता है। साथ ही आप इसकी मदद से मॉइश्चराइजिंग क्रीम तैयार कर सकते हैं। इस क्रीम का इस्तेमाल आप बतौर बॉडी लोशन के कर सकते हैं। वैसे तो आप बाजार से अच्छे से अच्छा लोशन खरीद सकते हैं लेकिन घर में बना लोशन प्योर होता है। आपको पता होता है कि आप इसमें किस तरह के इंग्रेडिएंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में जानते हैं घर में कैसे बनाया जा सकता है बॉडी लोशन।

घर में बॉडी क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को रात भर पानी में भिगो दें। चाहें तो आप ऐसा करने की बजाय गुलाब जल भी ले सकते हैं। फिर एक पैन में शिया बटर डालें और इन पिघलने दें। जब ये पिघल जाए तो आंच से उतार लें और थोड़ा ठंडा होने दें। फिर इसमें नारियल तेल अच्छी तरह मिला दें। अब इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। अब इसकी कंसिस्टेंसी को गाढ़ा बनाने के लिए इसमें बनाए गए गुलाब जल को मिक्स करें। बॉड़ी क्रीम तैयार है इसे किसी कंटेनर में भरें।

गुलाब की पत्तियों में एंटी बेक्टिरियल और एंस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं। जो आपकी स्किन को हाईड्रेट करने में मदद करते हैं। साथ ही गुलाब जल स्किन के मॉइश्चर को बेलेंस करता है। वहीं बढ़ती उम्र के से साइन को भी ये कम करता है। वहीं शिया बटर में विटामिन ए और ई होता है। ये आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाता है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button