दिल्ली
बड़ी साजिश की आशंका, दिल्ली में फिर एक बार मिला संदिग्ध बैग

नई दिल्ली. दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक संदिग्ध बैग के मिलने के बाद हड़कंप मच गया. पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. तुरंत इस बारे में दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने स्थिति को संभाला और वहां मौजूद लोगों को संदिग्ध बैग से दूर कर एनएसजी को सूचित किया गया. जानकारी के अनुसार बम निरोधक दस्ते को भी इस बात की सूचना दे दी गई है. लावारिस बैग की सूचना के साथ ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए इलाके की घेराबंदी की. अब बैग की जांच की जा रही है.
विस्फोटक होने की आशंका
वहीं सूत्रों का कहना है कि पुलिस को इस बात का शक है कि बैग में विस्फोटक हो सकता है. जिसके चलते एहतियात के तौर पर इलाके को खाली करवाने का काम भी शुरू कर दिया गया है.