खेल

बड़ी बढ़त पर टीम इंडिया की नजरें, विराट-जडेजा क्रीज पर

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच इस वक्त लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा के शतक के दम पर भारत ने इंग्लैंड के ऊपर 171 रनों की लीड ले ली है. भारतीय कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा इस वक्त क्रीज पर हैं. चौथे दिन का खेल अब से कुछ ही देर में शुरू होगा.

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. खासकर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने. रोहित के बल्ले से विदेशी धरती पर अपना पहला शतक ठोका. रोहित ने 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा पुजारा ने भी 61 रन बनाए. जबकि केएल राहुल के बल्ले से 46 रन निकले. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए उनकी 153 रन की साझेदारी की. इसकी बदौलत भारत ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट पर 270 रन बनाए.

भारतीय टीम इस तरह 171 रन की बढ़त ले चुकी है. खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा. कप्तान विराट कोहली 22 और रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

रोहित का 8वां टेस्ट शतक
आसमान पर भले ही बादल छाए हों लेकिन रोहित और पुजारा ने बल्लेबाजी के लिये अच्छी पिच पर दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी निभाई. रोहित ने पूरी सीरीज के दौरान मजबूत रक्षात्मक तकनीक दिखाई लेकिन अपनी आक्रामकता का नजारा भी पेश किया और मोईन अली पर ऊंचा छक्का लगाकर अपना 8वां टेस्ट शतक पूरा किया.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button