उत्तर प्रदेश

बड़ा हादसा, खाना बनाते समय लगी आग से 22 घर जलकर राख

धौरहरा-खीरी :धौरहरा तहसील और कोतवाली क्षेत्र के कफारा गांव में बुधवार की दोपहर खाना बनाते समय एक घर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर 22 घर जल गए। अग्निकांड में किराने की एक दुकान सहित चार लोगों की एक लाख रुपए की नकदी सहित लाखों की सम्पत्ति जल गयी । सूचना के बाद पहुंची फायर बिग्रेड और डायल 112 टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।

बुधवार दोपहर कफारा निवासी गजोधर के घर से खाना बनाते समय आग लग गई। आग की चपेट में आकर पड़ोसी छोटे लाल, जगदीश प्रसाद, रामकुमार, मुकेश, विनोद कुमार, गुड्डू, संतोष रमाकांत , कपिल, राम लखन, रमाकांत, कमलेश, संतोष, मोहनलाल, रामविलास ,जयराम ,अमित, आलोक व कैलाश सहित 22 लोगों के घर जलकर खाक हो गये । लोगों के घरों में रखे कपड़े, अनाज और बर्तन समेत गृहस्थी का सारा सामान जल गया। अग्निकांड में कपिल की किराने की गुमटी वाली दुकान जलने से चार हजार की नकदी और पचास हजार का समान जल गया।

इसके अलावा रामकुमार की 26 हजार रुपयों की नकदी, रमाकांत की 30 रुपए की नकदी और विनोद कुमार के दस हजार रुपए जलकर खाक हो गये । सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। जिससे जनहानि और पशु हानि होने से बच गयी। मौके पर पहुंचे तहसीलदार अनिल यादव और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद देने की बात कही है।

धौरहरा तहसीलदार अनिल यादव ने बताया कि सभी पीड़ितों को फौरी तौर पर तिरपाल, कम्बल और राशन आदि दिया जा रहा है। नुकसान का आंकलन कराने के बाद पीड़ितों को अहेतुक सहायता और गृह अनुदान बाद में दिया जाएगा।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button