मतदान के लिए बजाएंगे घर की घंटी !!
साहिबाबाद – विधानसभा क्षेत्र में मतदान का आंकड़ा 2012 में 49.31 और 2017 में 49.20 प्रतिशत रहा, जो जिले की पांचों सीटों के मुकाबले सबसे कम था। प्रदेश के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र को सर्वाधिक शिक्षित मतदाताओं वाला भी माना जाता है। आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इंटरनेट मीडिया से लेकर सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्कूल व कालेज के अलावा तमाम प्रचार प्रसार किया, लेकिन हालात जस के तस रहे। इस बार भी मतदान प्रतिशत बढ़ाना चुनौती होगा। मतदान प्रतिशत में इजाफा करने के लिए आरडब्ल्यूए ने कमान संभाल ली है, क्योंकि शादियां होने के कारण मतदान और भी कम हो सकता है। शादी वाले घर में व्यस्तता अधिक होने के कारण लोग मतदान करने से बचते हैं। ऐसे में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी परिणय सूत्र में बंधने वाले युवक-युवतियों सहित परिवार के तमाम लोगों को वोटिग करने के लिए घर-घर जाकर घंटी बजाएंगे।
मनरेगा में काम करता मिला भूत !!
इस बार मतदान प्रतिशत को सुधारने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं। जिस परिवार में शादी हैं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं।