main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

बंदी बताकर डंडों से तहस-नहस की महिला की दुकान, कांस्टेबल लाइन हाजिर

बांदा। जिले में मंगलवार को साप्ताहिक बंदी बताकर पुलिस कांस्टेबल ने फुटपाथ पर समोसा-पकौड़ी बेच रही महिला की दुकान तहस-नहस कर दी। डंडे से सामान फेंक दिया। महिला की आरजू मिन्नत और मंगलवार को बंदी न होने की दलीलों की अनसुनी कर दी। उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की धमकी दी। बीच बाजार पुलिस के इस रवैए ने आम लोगों और व्यापारियों में रोष पैदा कर दिया। कई व्यापारियों ने पुलिस कर्मी का विरोध किया। गरीब को उजाडने की इस पुलिसिया कार्रवाई का वीडियो वायरल होते देर न लगी। विधायक प्रकाश द्विवेदी तक भी मामला पहुंच गया। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि संबंधित कांस्टेबल के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। उधर, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल की इस कार्रवाई को गलत मानते हुए उसे तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेज दिया है। नगर क्षेत्राधिकारी को पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि कांस्टेबल प्रदीप कुमार मर्दन नाका पुलिस चौकी में तैनात था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button