राष्ट्रीय

बंगाल का हिसाब-किताब अब भ्रष्टाचार के आरोपी मुकुल रॉय के हवाले

कोलकाता : शारदा घोटाले के आरोपी मुकुल रॉय अब पश्चिम बंगाल में खातों की ऑडिट का काम करेंगे। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में घर वापसी करने वाले मुकुल रॉय को ममता बनर्जी की सरकार ने पब्लिक अकाउंट्स कमिटी (पीएसी) चेयरमैन नियुक्त किया है। पश्चिम बंगाल के विधानसभा स्पीकर बीमान बंदोपाध्याय ने शुक्रवार को उनकी नियुक्ति पर मुहर लगाई।
बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे मुकुल रॉय को पीएसी चेयरमैन बनाए जाने का बीजेपी ने विरोध किया। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की अगुआई में पार्टी के विधायक वॉकआउट कर गए। मुकुल रॉय इस समय कृष्णानगर उत्तर सीट से विधायक हैं और पिछले ही महीने टीएमसी में शामिल हो गए।

बीजेपी की ओर से कई बार कहे जाने के बावूजद मुकुल रॉय ने इस्तीफा नहीं दिया है। टीएमसी नेता को जून में पीएसी का सदस्य चुना गया था। अधिकारी ने कहा कि नियमों के मुताबिक, पीएसी चेयरमैन विपक्षी विधायक को बनाया जाता है, लेकिन टीएमसी ने नियमों का दुरुपयोग किया है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button