अंतराष्ट्रीय

फ्रांस के राष्ट्रपति ने शीर्ष अधिकारी और मंत्री की बुलाई बैठक

रूस-यूक्रेन युद्ध: रूस और यूक्रेन के युद्ध का आज चौथा दिन है. रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव में हमला बोल दिया है. कीव में कई धमाके और गोलीबारी की घटनाएं सामने आईं. अमेरिका ब्रिटेन समेत यूक्रेन की मदद के लिए 28 देश आए सामने हैं. इसके अलावा जर्मनी ने यूक्रेन को एक हजार एंटी टैंक और सतह से हवा में मार करने वाली 500 स्टिंगर मिसाइल देने का फैसला किया है. कल यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. भारत ने शांति स्थापिर करने के लिए हर संभव मदद देना का भरोसा दिया है. यहां देखें रूस-यूक्रेन युद्ध की पल-पल की अपडेट.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बैठक बुलाई है. बैठक में फ्रांस के शीर्ष अधिकारी और मंत्री शामिल होंगे. फ्रांस की राजधानी पेरिस में रक्षा परिषद की ये बैठक होगी.यूक्रेन पर रूस के हमले मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा है कि उनके कार्यकाल में रूस कभी कुछ कर नहीं पाया. डॉनाल्ड ट्रंप के मुताबिक उनके राष्ट्रपति रहते हुए अमेरिका बहुत मजबूत हुआ.यूक्रेन की मदद के लिए सामने मशहूर बिजनेसमेन एलन मस्क सामने आए हैं. उन्होंने यूक्रेन की अपील पर स्टार लिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू की है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button