फेस स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए करें इस्तेमाल
त्वचा का नुस्खे: रूखी त्वचा की समस्या से निजात पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. लेकिन महंगे ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करने से लेकर देसी नुस्खे अपनाने के बावजूद त्वचा की नमी वापस लाना काफी मुश्किल लगने लगता है. हालांकि मॉश्चराइजर का चुनाव करने और नेचुरल फेस पैक जैसे कुछ आसान स्टैप्स को फॉलो करके आप अपनी त्वचा का निखार वापस लाने में कामयाब हो सकते हैं.
त्वचा: मौसम में बदलाव के कारण अक्सर त्वचा रूखी और डल नजर आने लगती है. मौसम ड्राय होने के चलते भी कई बार त्वचा ड्रायनेस का शिकार हो जाती है. जिससे निजात पाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं. हालांकि आप घर बैठे इन तीन आसान तरीकों की मदद से भी अपनी त्वचा में निखार ला सकते हैं. वैसे तो रूखी त्वचा के लिए मार्केट में कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. लेकिन इनमें मौजूद केमिकल तत्व आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाने में सक्षम हैं. इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं, रूखी त्वचा में ग्लो लाने के कुछ नेचुरल तरीके, जिसकी मदद से आप चुटकियों में ड्रायनेस की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
सही मॉश्चराइजर का करें चुनाव
त्वचा में नमी वापस लाने के लिए मॉश्चाइजर एक अच्छा विकल्प है. लेकिन कुछ लोग अनजाने में अपनी स्किन टाइप पर ध्यान दिए बिना ही मॉश्चराइजर लगा लेते हैं. ये गलती करने से बचें और स्किन को सूट करने वाले मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करने की कोशिश करें. साथ ही ये भी सुनिश्चित करें कि, आपके मॉश्चराइजर में सेरेमाइड्स, एंजाइम्स, पेपटाइड्स, नियासिनामाइड और ह्यालूरोनिक एसिड जैसी चीजें मौजूद रहे. ये मॉश्चराइजर आपकी त्वचा को हील करके नमी लौटाने में मदद करेगा.
पानी पीना न भूलें
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए शरीर में पानी की पूर्ति होना बेहद जरूरी होता है. पानी स्किन को डिटॉक्स करके डेड स्किन सेल्स दूर करने में मदद करता है. शरीर में भरपूर मात्रा में पानी त्वचा को हाइड्रेट करके खूबसूरत और चमकदार बनाने में भी सहायक है. इसलिए दिन में कम से कम 7-8 गिलास पानी जरूर पीएं.
चेहरे पर लगाएं शहद का फेस पैक
रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए शहद काफी कारगर नुस्खा साबित हो सकता है. साथ ही इसके साइड इफेक्टस भी त्वचा पर नहीं होते हैं. इसलिए स्किन में नमी लाने के लिए शहद एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है.