व्लादिमीर पुतिन की प्लेबुक क्या है ?
मॉस्को – रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. रूसी सैनिकों और टैंकों के यूक्रेन में घुसने से लोगों की टेंशन बढ़ गई है. इस तनाव के बीच सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सीक्रेट प्लेबुक की. सबसे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पुतिन की प्लेबुक का जिक्र किया था और कहा था कि यूक्रेन का तनाव इस प्लान की शुरुआत भर है.
क्या है पुतिन की प्लेबुक ? – पिछले साल अमेरिकी खुफिया एजेंसी की एजेंट रहीं रेबेका कॉफलर (Rebekah Koffler) ने ‘Putin’s Playbook: Russia’s Secret Plan to Defeat America’ किताब लिखी थी. इस किताब में कॉफलर ने बताया था कि सोवियत संघ के पतन को व्लादिमीर पुतिन ने कैसे रूस के अपमान के तौर पर लिया था. उन्होंने ये भी लिखा कि पश्चिमी देशों के साथ युद्ध में पुतिन रूस को एक ग्रेट पावर के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं.
रूस का कदम चार्टर के खिलाफ, जाने पूरी खबर
किताब में कॉफलर ने बताया था कि सोवियत संघ के पतन को व्लादिमीर पुतिन ने कैसे रूस के अपमान के तौर पर लिया था. उन्होंने ये भी लिखा कि पश्चिमी देशों के साथ युद्ध में पुतिन रूस को एक ग्रेट पावर के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं. 1991 में जब सोवियत संघ का विघटन हुआ तो कई सारे देशों का जन्म हुआ. इन देशों में कई तरह के संघर्ष भी हुए. जैसे मोल्दोवा के ट्रांसनिस्ट्रिया, जॉर्जिया के अंदर साउथ ओसेशिया और अबकाजिया. इन संघर्षों में रूस बड़ी भूमिका में हमेशा खुद को देखता है. रूस ने कुछ ऐसा ही डोनबास (Donbas) में किया. डोनबास पूर्वी यूक्रेन का हिस्सा है. अब रूस ने इन इलाकों को अलग देश की मान्यता दे रखी है.
अब ये है रूस का प्लान – प्लेबुक के मुताबिक रूस का अगला कदम हो सकता है डोनबास को पूरी तरह यूक्रेन से काटकर वहां भी सेना घुसा देना. ताकि यूक्रेन बिखर जाए और पश्चिमी देशों केके लिए इन इलाकों में सेना रखना मुश्किल हो जाए.