खेल
प्लेइंग इलवेन में हो सकते हैं ये 2 अहम बदलाव, शिखर को बाहर बैठाने की तैयारी?
मुंबई.टी20 वर्ल्ड कप के तहत आज शाम वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में दो बदलाव किए सकते हैं। इंजर्ड युवराज सिंह के बदले मनीष पांडे और आउट ऑफ फॉर्म चल रहे शिखर धवन के बदले अजिंक्य रहाणे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। सैमी ने इन बयानों से की इंडिया को डराने की कोशिश…
1. आपने क्रिस गेल के बारे में सुना है?
– सैमी ने माना कि विराट कोहली फॉर्म में हैं, लेकिन उन्होंने क्रिस गेल का नाम लेकर इंडिया को डराने की कोशिश की।
– विराट के बारे में पूछे जाने पर कहा, “क्या आपने कभी क्रिस गेल के बारे में सुना है? विराट बेहतर हैं, लेकिन मैंने इससे पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि हम अपने परफॉर्मेंस पर फोकस करते हैं।”
2. गोलिएथ वर्सेज डेविड की कहानी से तुलना
– सैमी ने कहा, ”सेमीफाइनल में भारत का पलड़ा भारी होगा। मुझे लगता है कि यह मैच भारत के हिस्से में 80:20 है। यह बेमेल मुकाबला लग सकता है। लेकिन हमें गोलिएथ और डेविड की लड़ाई के बारे में नहीं भूलना चाहिए।”
– सैमी ने कहा कि इस मुकाबले को डेविड बनाम गोलिएथ का मुकाबला माना जा रहा है, लेकिन ये याद रखना चाहिए कि उस मुकाबले में डेविड ने गोलिएथ को हरा दिया था।
– बता दें कि गोलिएथ एक बहुत बड़ा फलस्तीनी वॉरियर था। उसे डेविड नाम के यंग लड़के ने हरा दिया था। वेस्ट इंडीज टीम खुद को डेविड बताने में लगी हुई है।
– इसीलिए सैमी ने कहा, ”यह बेहद दिलचस्प मैच होगा जिसमें वेस्ट इंडीज के 15 खिलाड़ियों के सामने भारत के एक बिलियन से ज्यादा फैन्स होंगे।”
– इसीलिए सैमी ने कहा, ”यह बेहद दिलचस्प मैच होगा जिसमें वेस्ट इंडीज के 15 खिलाड़ियों के सामने भारत के एक बिलियन से ज्यादा फैन्स होंगे।”
विनिंग स्ट्रैटजी
1. विराट हैं ट्रम्प कार्ड
विराट इस वर्ल्ड कप में अब तक 92 के एवरेज से 184 रन बना चुके हैं। इंडीज टीम के सामने सबसे बड़ा खतरा विराट ही हैं।
2. 36 बॉल v/s गेल
– गेल को 6 ओवर के अंदर आउट करना होगा। अगर वे इसके बाद भी जमे रहे तो खतरनाक साबित होंगे। गेल 3 मैचों में 104 रन बना चुके हैं। स्ट्राइक रेट 208 है।
– बद्री टी20 के नंबर वन बॉलर हैं। 4 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं।
– वहीं, रसेल 7 विकेट ले चुके हैं। वे तेज बैटिंग भी करते हैं।
3. अश्विन और बुमराह
– गेल का फुटवर्क कमजोर है। बुमराह परेशान कर सकते हैं।
– गेल की कमजोरी ऑफ स्पिन है। अश्विन कारगर रहेंगे। वे उन्हें टी20 में 4 बार आउट कर चुके हैं।
– गेल की कमजोरी ऑफ स्पिन है। अश्विन कारगर रहेंगे। वे उन्हें टी20 में 4 बार आउट कर चुके हैं।
4. 200+ टारगेट
– मुंबई की पिच पर पिछले 4 मैचों का औसत 199 है। भारत पहले बैटिंग करता है तो कोशिश 200 से ज्यादा स्कोर की रहेगी।
– लेकिन इंडीज पहले खेलता है तो उसे 160-170 पर रोकना होगा।
5. ओपनर्स
– हमारे ओपनरों ने 11 के एवरेज से 88 रन बनाए हैं। इंडीज ने 42 के एवरेज से 252 रन बनाए।
– ओपनर्स को इस मैच में बेहतर परफॉर्म करना होगा।
6. गेल के खिलाफ अश्विन
– क्रिस गेल के खिलाफ आर. अश्विन का रिकॉर्ड शानदार है। अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा, आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह भी विकेट झटक सकते हैं।
– वहीं, एस.बद्री आैर सुलेमान बेन वेस्ट इंडीज के बड़े प्लेयर होंगे।
7. पिच का उठाना होगा फायदा
– वानखेड़े स्टेडियम के विकेट को भी स्पिन फ्रेंडली बताया जा रहा है।
– विकेट पर वाटरिंग पिछले दो दिनों से बंद है और तेज धूप में विकेट को गर्म किया जा रहा है।
– इससे पिच बेहद धीमी हो जाएगी। इससे कैरेबियाई बैट्समैन, खासकर क्रिस गेल को शॉट्स खेलने में परेशानी होगी।
– विकेट पर वाटरिंग पिछले दो दिनों से बंद है और तेज धूप में विकेट को गर्म किया जा रहा है।
– इससे पिच बेहद धीमी हो जाएगी। इससे कैरेबियाई बैट्समैन, खासकर क्रिस गेल को शॉट्स खेलने में परेशानी होगी।
EXTRA SHOTS
– भारत टी20 वर्ल्ड कप सेमी में 2 बार (2007, 14) पहुंचा, दोनों जीता।
– इंडीज सेमी में 3 बार (2009, 12 व 14) पहुंचा। लेकिन दो बार हार गया।
– 4 मैच खेले दोनों ने टी20 में। इनमें 2 भारत ने, 2 इंडीज ने जीते।
– अब तक कोई टीम टी20 वर्ल्ड कप दो बार नहीं जीती है। इस बार यह सिलसिला टूटेगा, क्योंकि भारत (2007), इंग्लैंड (2010) और इंडीज (2012 तीनों पहले चैम्पियन बन चुके हैं।
– इंडीज सेमी में 3 बार (2009, 12 व 14) पहुंचा। लेकिन दो बार हार गया।
– 4 मैच खेले दोनों ने टी20 में। इनमें 2 भारत ने, 2 इंडीज ने जीते।
– अब तक कोई टीम टी20 वर्ल्ड कप दो बार नहीं जीती है। इस बार यह सिलसिला टूटेगा, क्योंकि भारत (2007), इंग्लैंड (2010) और इंडीज (2012 तीनों पहले चैम्पियन बन चुके हैं।
– भारतीय फैन्स खुश हो सकते हैं, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ हमारा रिकॉर्ड 2-1 है।
EXPERT VIEW : धवन-रोहित अच्छा खेलें, पांडे को मिले मौका
1. ग्रीम स्मिथ क्या कहते हैं
– वानखेड़े स्टेडियम बैट्समैन का स्वर्ग है। भारत को अलर्ट रहना होगा, क्योंकि यह विकेट वेस्ट इंडीज के बैट्समैन की मदद कर सकता है, जिनकी बैटिंग स्टाइल वानखेड़े के लिए अहम हो सकती है।
– जहां तक भारत का सवाल है, उन्हें अपनी बैटिंग में सुधार लाना होगा और खास तौर पर टॉप ऑर्डर के बैट्समैन को भी बेहतर करना होगा।
– हालांकि, विराट बहुत अच्छे फार्म में है पर उनसे हर बार टीम को हार से बचाने की उम्मीद रखना सही नहीं होगा।
– शिखर धवन, रोहित शर्मा और सुरेश रैना को अच्छा खेलते हुए बाकी खिलाड़ियों पर प्रेशर कम करना होगा।
– वानखेड़े में टी20 मैच के लिए 200 एक अच्छा स्कोर हो सकता है। इस मुकाबले में धोनी की कप्तानी की भी अहम भूमिका हो सकती है।
– कुल मिलाकर मुझे उम्मीद है कि भारत अच्छा खेलेगा और खासतौर पर उसके गेंदबाज फिर से असर छोड़ेंगे।
– नेहरा ने लगातार अच्छी बॉलिंग की है और उम्मीद है कि इस बार फिर वह टीम को अपना योगदान देगा। मुकाबला बराबरी का हो सकता है।
2. संजय मांजरेकर की क्या है राय
–टीम इंडिया ने करो या मरो के मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी कैपेसिटी के मुकाबले खेली।
– एक खिलाड़ी ने तो महान पारी खेली। मोहाली में खेली गई विराट की पारी निश्चित तौर पर लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट में किसी भारतीय द्वारा खेली गई बेस्ट इनिंग थी।
– उन्हीं की बदौलत टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। सभी को उम्मीद थी कि भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, लेकिन ऐसे पहुंचने की उम्मीद किसी को नहीं थी।
– पिछले दो मैचों में वेस्ट इंडीज ने जैसा परफॉर्म किया है, उससे देखते हुए भारत का पलड़ा भारी है।
– अफगानिस्तान से हारने से पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका को हराया, लेकिन उस दौरान भी उनकी बैटिंग काफी कमजोर दिख रही थी। यहां तक कि छोटे स्कोर का पीछा करते हुए भी कई बार वेस्ट इंडीज खुद ही अपना नुकसान कर बैठता है।
– जब लोग गेल की बात करते हैं, तो वे उनकी पावर की बात करते हैं, लेकिन गेल इससे भी कहीं ज्यादा हैं। वे सब्र रखना भी जानते हैं।
– इंडिया बैटिंग की कमी को अब तक विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन ने ढंक रखा है, लेकिन उनके बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है।
– युवी बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह मनीष पांडे को ही टीम में रखना चाहिए।