अयोध्या
प्रेस वार्ता को संबोधित करते भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव
अयोध्या। टीईटी का पेपर लीक होने पर उत्तर प्रदेश सरकार को लगभग सभी पार्टियों ने आड़े हाथों लिया है । इसी क्रम में कांग्रेस ने भी प्रेस वार्ता के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा है । कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने बताया कि टीईटी पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड अनूप प्रसाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर का ही रहने वाला और नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा का भाई है जो प्रश्न पत्र छापने वाली कंपनी का निदेशक है । यूपी सरकार का बुलडोजर इनके ऊपर कब चलेगा । यूपी की भाजपा सरकार 20 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की अपराधी है ।
और टीईटी पेपर लीक कांड अपराधियों और योगी सरकार की गठजोड़ का ज्वलंत उदाहरण है। योगी सरकार बार-बार बुलडोजर चलाने की बात करती हैं । आखिर अनूप राय और संजय उपाध्याय जैसे लोगों पर बुलडोजर कब चलेगा । प्रेस को आगे बढ़ाते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब योगी सरकार ने बेरोजगारों के साथ छल किया हो । इसके पहले दर्जनों बार कई परीक्षाएं लीक हो चुकी हैं । इससे यह साफ होता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परीक्षा की तैयारी करने वाले नौजवानों को नहीं बल्कि नकल माफियाओं को रोजगार दे रहे हैं। उनका वादा था 70 लाख रोजगार देकर उत्तर प्रदेश को नंबर वन बनाने का लेकिन उन्होंने उत्तर प्रदेश को पेपर लीक कराने में नंबर वन बना दिया है।