राज्य

प्रेम-प्रसग में युवक और महिला की पोल से बांध कर पिटाई

कर्नाटक में युवक और महिला की बिजली के पोल से बांध कर पिटाई की गई है। 24 साल के युवक और 30 साल की महिला की घंटों तक पिटाई की गई है। घटना मैसूर जिले के एक गांव की है। गांव वालों को शक था कि इन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है और इसी शक में आकर गांव वालों ने इनकी बेरहमी से पिटाई की है। बाद में इस मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज किया और युवक को गिरफ्तार भी किया गया है।

कोलांदे पुलिस ने कहा महिला पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। महिला की शादी गांव के ही एक शख्स से हुई थी, लेकिन पिछले पांच से यह महिला अपने माता-पिता के साथ रह रही है और अपने पति से अलग है। बताया जा रहा है कि महिला बतौर मजदूर काम करती थी और पड़ोस के ही एक गांव के युवक से उसकी दोस्ती थी।

बीते गुरुवार को महिला ने युवक को चाय पीने के लिए बुलाया था। लेकिन इसी दौरान महिला का पिता और उसका भाई उनके घर पहुंच गए। इन दोनों ने यहां आते ही उनपर हमला कर दिया और उनकी बिजली के खंभे से बांध कर पिटाई कर दी। दोनों की कई घंटों तक पिटाई किये जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि गांव के लोग इन दोनों क ईद-गिर्द खड़े हैं और पिटाई के वक्त तमाशबीन बने हुए हैं।

महिला इन लोगों से उसे छोड़ देने की भीख मांग रही है लेकिन आगे आ कर कोई उसकी मदद नहीं करता। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर गांव के प्रमुख ने मामले में हस्तक्षेप किया और इन दोनों को आजाद करवाया। इन लोगों ने शुक्रवार की सुबह एक बैठक कर इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश भी की थी।

पुलिस ने कहा कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने महिला के पति को गांव से गिरफ्तार कर लिया है। उसका भाई अभी फरार है। पुलिस ने कहा कि हमने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button