
अपनी इन तस्वीरों में भी प्रिया प्रकाश अपनी अदाओं से फैंस के दिलों पर सितम ढाती नजर आ रही हैं. प्रिया का ये बोल्ड गेम लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
प्रिया प्रकाश ने डीप नेक चोली और बिना दुप्पटे के लहंगा पहना है. उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
बता दें कि प्रिया तेलुगु फिल्मों में कदम रख चुकी हैं. वह फिल्म ‘चेक’ में नजर आई हैं. यह फिल्म सस्पेंस से भरपूर है. इस फिल्म में प्रिया के साथ रकुल प्रीत और नितिन अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं.
बीते दिनों ‘चेक’ फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें प्रिया प्रकाश दौड़ते हुए आकर नितिन की पीठ पर चढ़ जाती हैं और तभी उनके साथ हादसा हो जाता है. दरअसल, प्रिया इस वीडियो में अपना संतुलन खोकर गिरती दिखाई पड़ी थीं.
प्रिया प्रकाश इससे पहले मलियालम फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं. फिल्म का एक सीन खूब वायरल हुआ था, जिससे वो पुरे देश में पॉपुलर हो गई थीं. इस सीन में वो स्कूल गर्ल के किरदार में नजर आई थीं. आंख मारने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया था.