मनोरंजन
प्रिटी-रवीना भी दिखीं, डिजाइनर के घर गणपति पूजन में पहुंचीं रानी मुखर्जी

मुंबई:बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर धूम-धाम से बप्पा की पूजन और उनका विसर्जन किया जाता है। गणेश चतुर्थी के मौके पर उनके घर ऐश्वर्या राय, उर्मिला मातोंडकर, लारा दत्ता, करन जौहर, करिश्मा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, एकता कपूर समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे। वहीं, विसर्जन के दौरान मनीष के घर रानी मुखर्जी और प्रिटी जिंटा पहुंचीं। दोनों एक्ट्रेसेस और बाकी मेहमानों के साथ मनीष ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। बता दें, रवीना टंडन, कृति सेनन, अदिति राव हैदरी, सोनाली बेंद्रे, डायरेक्टर अयान मुखर्जी, सिंगर कनिका कपूर, कार्तिक आर्यन भी मनीष के घर के बाहर देखे गए।