लखनऊ
प्रशासन ने गरीब और असहायों को बांटे कंबल

बीकेटी लखनऊ तहसील प्रशासन की ओर से तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के गरीब और असहाय लोगों को गर्म कंबल वितरित किए गये।एसडीएम सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते तहसील प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे गरीब मजदूरों,वृद्धों,दिव्यांग और असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें कंबल वितरित करने का निर्णय लिया है।उन्होंने बताया कि राजस्व टीम के साथ मंगलवार को किशनपुर, बरगदीकला, पुरवा ,रैथा, मंडौली गाँवों में 145 पात्र व्यक्तियों को शासकीय कम्बल दिए गए।उन्होंने यह भी बताया कि जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशन में तहसील प्रशासन की इस पहल से भीषण सर्दी झेल रहे गरीब लोगों को काफी राहत भी मिली।उन्होंने यह भी बताया कि राजस्व टीम द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम रोजाना क्षेत्र के सभी गांवों चलवाया जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने तहसील प्रशासन द्वारा ग्रामीण इलाकों में गरीब और असहाय लोगों को दी जा रही इस सहायता को सराहनीय कदम बताया है।