पौधों के लिए गायक की नौकरी मिलेंगे 2 हफ्ते 50 हज़ार

लंदन : दुनिया में अलग-अलग किस्म के लोग हैं. किसी को अपने पालतू जानवरों से बहुत प्यार होता है, तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें अपने हाथ से लगाए गए पौधों से खूब लगाव होता है. लंदन में रहने वाले एक ऐसे ही कपल को तलाश है एक ऐसे शख्स की, जो उनके पौधों को सुरीला गाना गाकर सुना पाए. उनके घर में सैकड़ों पौधे हैं, जिन्हें कपल के मुताबिक गाना सुनने का बड़ा शौक है. ऐसे में उन्होंने अपने पौधों के लिए गायक की शानदार नौकरी ऑफर की है.
अपने हाथ से पौधे लगाने वालों को इनसे बेहद प्यार होता है. अब ऐसा तो हो नहीं सकता कि वे इन पौधों को हर जगह अपने साथ लेकर जा सकें, ऐसे में उन्हें ज़रूरत होती है उनकी देखभाल करने वाले की. लंदन में रहने वाले एक कपल को भी ऐसे ही शख्स की तलाश है, जो उनकी गैर हाजिरी में उनेक 102 पौधों को गाना गाकर सुना सके. कपल का मानना है कि उनके पौधे गानों के बेहद शौकीन हैं.
लोगों को बच्चों की देखभाल करने वाले की ज़रूरत होती है, पेट्स की देखभाल करने वाले की ज़रूरत होती है, लेकिन लंदन के इस कपल की मुसीबत ही अलग है. उन्हें क्रिसमस पर घर से बाहर जाना है और अगले 14 दिनों तक उनके पौधों को पानी देने और उन्हें गाना गाकर सुनाने वाले के लिए उन्होंने हायरिंग निकाली है. वैसे सिर्फ 1 घंटे की नौकरी के लिए वे 50 हज़ार की मोटी तनख्वाह भी देने को तैयार हैं.
कपल ने 2 हफ्ते के लिए एक गायक के लिए नौकरी ऑफर की है. उनका कहना है कि अच्छे एप्लिकेंट को वे 14 दिन तक लगातार अपने घर आने और यहां पौधों के लिए गाना गाने का मौका देंगे. कपल ने बताया है कि वे 120 पौधों को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक खाद-पानी देने और उन्हें गाना गाकर सुनाने के लिए £500 यानि 50 हज़ार रुपये देने को तैयार हैं. WhatShed नाम के गार्डेनिंग प्लेटफॉर्म पर उन्होंने ये नौकरी ऑफर की है. नौकरी 20 दिसंबर से अगले 2 हफ्ते के लिए होगी. Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक कपल का कहना है कि उनका कोई भी नज़दीकी ऐसा नहीं है, जो उनके लिए ये काम कर सके.