main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें

पेयजल परियोजना का PM मोदी ने किया शिलान्‍यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के विंध्‍यवासियों को बड़ी सौगात दी है प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन, उत्‍तर प्रदेश के अन्‍तर्गत विंध्‍य क्षेत्र के मिर्जापुर एवं सोनभद्र जिलों की 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं का शिलान्‍यास वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से किया है योजना पर कुल 5,555.38 करोड़ रुपये की लागत आएगी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मुख्‍य कार्यक्रम स्‍थल सोनभद्र जिले के विकास खंड चतरा की ग्राम पंचायत करमांव में शामिल हुए हैं।

केंद्र सरकार की हर घर नल योजना के तहत योगी सरकार मिर्जापुर के 1,606 गांवों में पाइप के जरिये पेय जल सप्लाई शुरू करेगी इस योजना से मिर्जापुर के 21,879,80 ग्रामीणों को सीधा फायदा होगा सोनभद्र के 1,389 गांवों को भी योजना से जोड़ने की शुरूआत होगी इन गांवों के 19,534,58 परिवार पेय जल सप्लाई योजना से जुड़ेंगे सोनभद्र में झील नदियों के पानी को शुद्द करके पीने के लिए सप्लाई किया जाएगा।

सोनभद्र में इस योजना पर सरकार 3212.18 करोड़ रुपये खर्च करेगी मिर्जापुर में बांध पर एकत्र किए गए पानी को शुद्ध करके पीने योग्य बना कर सप्लाई किया जाएगा इस योजना की लागत 2343.20 करोड़ रुपये तय की गई है विभागीय अधिकारियों के मुताबिक दोनों जिलों की योजनाओं से कुल 41,414,38 परिवार लाभान्वित होंगे. योजना पर कुल 5555.38 करोड़ की लागत तय की गई है. जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक अगले दो साल के भीतर योजना को पूरा कर गांवों में पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button