पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार
लखनऊ. उच्च पर्वतीय राज्यों में हिमपात और बारिश का असर अब उत्तर प्रदेश के मैदानी भागों पर भी पड़ने की प्रबल संभावना है. कुछ प्रदेशों में तो इसका प्रभाव दिखने भी लगा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में अहले सुबह बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो पर्वतीय राज्यों में मौसमी दशाओं में परिवर्तन की वजह से उत्तर प्रदेश में भी मौसम का तेवर तल्ख हो सकता है. बताया जा रहा है कि पर्वतीय राज्यों में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसके चलते बारिश होने की पूरी संभावना बन गई है.
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, मौसम का मिजाज बदलने के चलते उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बुधवार को बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के फोरकास्ट के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत और मेरठ में आज मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो बड़ौत, दौराला, मेरठ, बागपत आदि क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा राजस्थान और हरियाणा के भी कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तर प्रदेश में 8 फरवरी 2022 की रात से मौसम में बदलाव आने की बात कही थी. इसके अनुसार ही देर रात से मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया था.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही पूर्वांचल के मौसम में भी बदलाव आने की संभावना जताई गई है. इसके अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, मौसम विभाग ने 10 फरवरी को मौसम के साफ रहने की बात कही है. बता दें कि पिछल सप्ताह प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई थी. इसके कारण फसलों को व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा था. अब एक बार फिर से बारिश के पूर्वानुमान ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
बारिश और हवा के चलते प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना भी काफी प्रबल हो गई है. तेज पछुआ हवाओं से गलन पहले से ही बढ़ी हुई है. अब एक बार फिर से बारिश होने के बाद ठंड का प्रकोप और बढ़ने के आसार हैं. पिछले कुछ दिनों से धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब एक बार फिर से लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ सकता है.