main slideप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
पूरे देश को कुंए में धकेला
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। जिसको लेकर किसान संगठनों की आज सरकार के साथ पांचवें दौर की बैठक है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला किया है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर किसानों के खिलाफ अन्याय करने का आरोप लगाया है।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार का किसान MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में है और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है। ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है।’
बता दें कि किसान और सरकार के बीच शनिवार यानि की आज 5वें दौर की बैठक होनी है। बैठक के पहले किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो वह 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान करेगें।