main slideउत्तर प्रदेश

पुलिस की वर्किंग स्‍टाइल से DGP खफा, बोले- CUG उठाओ नहीं तो होगी कार्रवाई

लखनऊ. डीजीपी जवीद अहमद ने पुलिस अधिकारियों के द्वारा सीयूजी नम्‍बर को रिसीव न करने के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्‍होंने अधिकारियों को सीयूजी नम्‍बर हमेशा ऑन रखने और कॉल रिसीव करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही ऐसा न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
फोन न उठने पर कॉल बैक करें अधिकारी
– अगर किसी कारणवश अधिकारी कॉल रिसीव न कर पायें तो वे कॉल बैक करेंगे।
– इसके साथ ही 24 घंटे उनका सीयूजी नम्‍बर ऑन रहेगा।
– जिससे किसी भी समय उनसे बात की जा सके।
– साथ ही उन्‍होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनके क्षेत्र के चौकी और थाना प्रभारी भी अपने सीयूजी नम्‍बर ऑन रखें।
– जिससे लोगों की समस्‍याओं के त्‍वरित निवारण के लिए उनसे तत्‍काल संपर्क किया जा सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button