पुरे परिवार ने एक साथ खाया जहर ,बेटे की मौत माता पिता की हालत गंभीर, आर्थिक तंगी बना कारण
मेरठ :उत्तर प्रदेश के मेरठ में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक परिवार ने आत्मघाती कदम उठा लिया है। पूरे परिवार ने एक साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की। इस घटना में बच्चे की मौत हो गई है जबकि माता-पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र की अंसल कालोनी में पूरे परिवार ने एक साथ जहर खा लिया। इससे बच्चे की मौत हो गई जबकि माता पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है परिवार पिछले तीन वर्षों से बुरी तरह आर्थिक तंगहाली का शिकार था। 2018 में परिवार के टेंट हाउस में आग लग गई थी। आय का साधन खत्म हो जाने के बाद से परिवार तरह-तरह की समस्याओं से जूझ रहा था। छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी बड़ी दिक्कत आ रही थी।
आर्थिक तंगहाली की वजह से परिवार काफी तनाव में था। इसी तनाव में परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की। इससे बच्चे की मौत हो गई जबकि माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।