प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

” टिकट लेकर फिर जीत जाएंगे, तब अंजाम बुरा होगा “- विधायक की धमकी

लखनऊ –  भदोही के विधायक विजय मिश्रा और उनके बेटे पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़िता को जेल से धमकी दी जा रही है। शुक्रवार को लखनऊ में पहुंचकर पीड़िता ने प्रेस वार्ता के दौरान यह बात बताई। उसने कहा कि दबाव बनाने के लिए मुंबई में उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। विधायक के परिजनों धमकी दे रहे हैं कि टिकट लेकर फिर जीत जाएंगे।

इसके बाद तुम्हारा अंजाम बुरा होगा। पीड़िता ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़िता के मुताबिक विजय मिश्रा जेल में हैं। लेकिन पुलिस उसके बेटे विष्णु, पत्नी रामलली और भतीजे को गिरफ्तार नहीं कर रही है। आरोप है कि विजय मिश्रा जेल से और बाहर घूम रहे उसके रिश्तेदार लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कुछ दिन पहले विजय मिश्रा की बेटी-दामाद घर मे घुस आए और जान से मारने की धमकी दी।

( वसीम रिजवी ) जितेंद्र नारायण त्यागी की पत्नी से मारपीट !!

पीड़िता का आरोप है कि विजय मिश्रा काफी समय से मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। अब दबाव बनाने के लिए पीड़िता व उसके भाई के खिलाफ मुंबई में झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें आरोप लगाया है कि पीड़िता ने अपने भाई से एक नाबालिग लड़की का दुष्कर्म करवाया है। पीड़िता के मुताबिक विजय मिश्रा जेल से ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है।

वह लगातार धमकी दे रहा है कि उसकी एक पार्टी से टिकट की बात हो गई है। टिकट मिलने के बाद वह फिर से विधायक हो जाएगा। इस बार वह पीड़िता को और बुरा अंजाम भुगतने को तैयार रहने को कह रहा है। स्थानीय पुलिस पर पीड़िता ने आरोप लगाया कि कार्रवाई न करने से उसकी जान का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button