लखनऊ

पीजीआई, चोरों का आतंक, रमा मोटर्स से कार और बैटरी ले उड़ा चोर,घटना सीसीटीवी में कैद।

लखनऊ।पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के कृष्ण विहार इलाके में स्थित मोटर्स गैरेज से बेखौफ बदमाश ने रिपेयर के लिए आई होंडा सिटी कार,और बैटरी चोरी कर फरार हो गया,घटना की जानकारी तब हुई जब रविवार सुबह गैरेज मालिक गैराज खोलने आया,देखा तो कार गायब थी,पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।
जयेंद्र सिंह चौहान,कृष्ण विहार कालोनी रायबरेली रोड पर रमा मोटर्स के नाम से गैराज चलाते हैं,उन्होंने बताया कि शनिवार शाम गैराज बंद कर घर चले गए थे।रविवार सुबह जब गैरेज खोलने पहुंचे तो देखा गेट खुला पड़ा है,अंदर जाने पर देखा तो यूपी 32सी ई 5979, होंडा सिटी कार,2007 मॉडल। गायब है,जयेंद्र सिंह चौहान का कहना था कि उपरोक्त कार डा के सी पंत की है, जो पीजीआई में रहते हैं, रिपेयर के लिए भेजी थी।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी घटना –
जयेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जब सीसीटीवी देखा गया तो देखा कि एक अकेला चोर गैराज में रात करीब 2 बजकर 55 मिनट पर घुसा था, अंदर खड़ी नई कार को स्टार्ट करने का प्रयास किया,सफल नहीं होने पर होंडा सिटी कार 2007 मॉडल और दो पुरानी बैटरी लेकर 3 बजकर40 पर निकला,और डेंटल कॉलेज की तरफ गया।
उन्होंने बताया कि कार में पेट्रोल नहीं था। उसे किसी पेट्रोल पंप पर जाना पड़ा होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button