उत्तर प्रदेश

पासी बाबा मेले मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ तालाब की मिट्टी चढ़ाने से खुश होते हैं पासी बाबा !

विचार सूचक – फतेहपुर – ( राजू गोस्वामी )  – जनपद फतेहपुर खजुहा विकासखंड के अंतर्गत सिजौली ग्राम पंचायत मे हर वर्ष की भांति पासी बाबा मेले में भक्तों की उमड़ी भीड़ दूरदराज से आए हुए श्रद्धालु पासी बाबा को नमन करके तालाब से गीली मिट्टी निकाल पांच बार चढ़ाते हैं मिट्टी चढ़ाने के उपरांत पूजा पाठ कर आरती वंदन कर मानी हुई मनोकामना हो जाती है पूर्ण, इस मेले का एक अनोखा इतिहास है बुजुर्गों का कथन है कि यहां पर कोलरी नाम का एक गांव था ग्रामीणों द्वारा इस तालाब की खुदाई करते समय एक वीजा यंत्र मिला था उसमें यह लिखा था कि जो व्यक्ति 5 पीपल वृक्ष स्थापित करेगा तब इस क्षेत्र की महामारी दूर होगी तब उस गांव के मुखिया ने 5 वृक्ष पीपल के लगाकर यंत्र में लिखे हुए नाम के आधार पर अलग-अलग वृक्षों के नाम रखे गए सबसे बड़े भाई पासी बाबा के नाम से विख्यात हुए जिनका नाम लेने से लोगों के शरीर की बीमारियां हो जाती हैं दूर, दूसरे भाई जंगली बाबा के नाम से जाने गए,

लोगों की खोई हुई वस्तुएं प्राप्त होती हैं जंगली बाबा को चढ़ाई जाती है गांजे की चिलम, इसी तरह पांच वृक्षों में अलग-अलग समय में होती है पूजा

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button