पालघर में जाने किस लिए हुई, सिगरेट दुकान मालिक की हत्या
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक सिगरेट की दुकान के मालिक की कथित तौर पर हत्या करने और उसके दो संबंधियों को जख्मी करने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपी दुकान मालिक विनोद कुमार सिंह (51) की बोइसर इलाके में स्थित दुकान पर रविवार को रात करीब 11.30 बजे गए थे। इन लोगों ने सिगरेट मांगी लेकिन देर हो जाने की वजह से दुकान पर मौजूद विनोद और उसके दो संबंधियों ने इससे मना कर दिया।
पालघर में सिगरेट दुकान मालिक की हत्या, आठ आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद आरोपी वहां से चले गए लेकिन कुछ ही देर के बाद हथियारों के साथ वापस आए। यहां उन्होंने कथित तौर पर दुकान में तोड़फोड़ की और विनोद, उनके 20 साल के बेचे और 47 वर्षीय चाचा पर हमला कर दिया। तीनों को घायल अवस्था में नालासोपारा में एक अस्पताल में ले जाया गया जहां विनोद कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई।
रूसी मीडिया ने किया कश्मीर की फलस्तीन से तुलना, जानू पुतिन सरकार ने क्या कहा
इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। विनोद कुमार सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, दोनों घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है।