राज्य

पाकिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में पाकिस्तान के खूंखार आतंकी अबू जरार को सुरक्षाबलों ने मंगलवार को मार गिराया है. अबू जरार को घाटी में कई आतंकी हमलों को अंजाम देने और पुंछ व राजौरी क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का टारगेट दिया गया था. पाकिस्तानी आतंकी अबू जरार को पहली बार इस साल अगस्त में पुंछ जिले में देखा गया था. सुरक्षाबलों पर हमले की फिराक में रहने वाले इस आतंकी को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने “क्लिनिकल ऑपरेशन” में ढेर कर दिया. सुरक्षाबालों से जुड़े अफसर ने कहा कि, आतंकी अबू जरार जवानों पर फायरिंग करने के बाद भागने लगा. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया. इस आतंकी के पास एके-47 राइफल, 4 मैग्जीन, एक ग्रेनेड और कुछ भारतीय करेंसी नोट बरामद हुए हैं. इसके पास से बरामद सामानों से इस बात का खुलासा हुआ है कि इन आतंकी गतिविधियों में पाकिस्तान का हाथ है. इस एनकाउंटर के बाद सीनियर पुलिस अफसर ने कहा कि, अबू जरार का खात्मा सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी है. क्योंकि इस आतंकी को कश्मीर घाटी में आतंकवाद वारदातें बढ़ाने का जिम्मा दिया गया था. इसमें सेना और सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश भी शामिल है. अबू जरार के खात्मे के साथ ही सिक्योरिटी फोर्स ने अब तक नियंत्रण रेखा पर पुंछ और राजौरी क्षेत्र में सक्रिय 8 आतंकियों को मार गिराया है. पिछले महीने सेना ने हाजी आरिफ का एनकाउंटर किया था. यह आतंकियों का मददगार था और सीमापार से घुसपैठ कराने में उनकी मदद करता था. सुरक्षाबलों से जुड़े सूत्रों ने कहा कि अबू जरार को घाटी में आतंकी वारदातों को बढ़ाने और स्थानीय युवाओं को उकसाने का जिम्मा सौंपा गया था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त प्रयास और स्थानीय लोगों की मदद से पुंछ-राजौरी क्षेत्र में आतंकियों के सफाये में मदद मिल रही है. अबू जरार के जरिए पाकिस्तान पीर पंजाल इलाके में आतंकी वारदातों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा था. यह आतंकी कई दिनों से इस इलाके के जंगलों में छुपा हुआ था, लेकिन खाने-पीने और कपड़ों की जरूरत के लिए उसे लोगों के संपर्क में आना पड़ा. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी अबू जरार के मोबाइल कम्युनिकेशन पर निगरानी रखी और जानने की कोशिश की कि उसे स्थानीय स्तर पर कहां मदद मिल रही थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button