अंतराष्ट्रीय

पाकिस्तान में नाबालिग हिंदू लड़के का यौन उत्पीड़न, हत्या

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 11 वर्षीय हिंदू लड़के का यौन उत्पीड़न कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. शनिवार को मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है. लड़के के परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह शुक्रवार शाम को लापता हो गया था और उसका शव शनिवार को प्रांत के खैरपुर मीर इलाके के बबरलोई कस्बे में एक सुनसान घर में मिला.

लड़के के संबंधी राज कुमार के हवाले से कहा, ‘पूरा परिवार गुरुनानक की जयंती के कार्यक्रमों में व्यस्त था. हमें नहीं पता कि बच्चा कैसे लापता हो गया. वह 11 रात बजे घर में मृत मिला.’ बबरलोई थाने के एसएचओ ने कहा कि अपराधियों ने लड़के का यौन उत्पीड़न करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

एसएचओ ने कहा, ‘हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.’ बाल संरक्षण प्राधिकरण, सुक्कुर के जुबैर महर ने कहा कि नाबालिग के शरीर पर प्रताड़ना के भी निशान हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में सूबे में इस तरह की यह दूसरी घटना है.

महर ने कहा, ‘कुछ समय पहले, सुक्कुर जिले के सालेह पाट में हिंदू समुदाय की एक नाबालिग लड़की लापता हो गई थी. पुलिस ने उसकी बरामदगी के लिए 25 लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की, लेकिन यह सब व्यर्थ गया.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button