खेल

पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया.

 

दुबई. पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया. वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के 29 साल के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान ने भारतीय टीम को हराया. मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 151 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 17.5 ओवर में बिना विकेट के हासिल कर लिया. कप्तान बाबर आजमने नाबाद 68 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 78 रन बनाए. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. हार के 5 गुनगारों की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव सबसे आगे रहे. हार के 5 कारण इस तरह हैं.

पहला: दुबई की पिच पर टॉस महत्वपूर्ण होता है. आईपीएल 2020 और आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबलों के दाैरान 77 फीसदी मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते. टॉस हारने के बाद विराट कोहली ने कहा था कि वे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे.

दूसरा: भारतीय ओपनर्स मैच में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके. टीम ने 13 गेंद पर 6 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे. रोहित खाता भी नहीं खोल सके, जबकि केएल राहुल ने 3 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 11 रन बना सके. इस कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और गेंदबाज दबाव में दिखे.

तीसरा: नई गेंद से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने पहले 6 ओवर में बिना विकेट के 43 रन बना लिए थे. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए नाबाद 152 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी.

चौथा: आईपीएल में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट लिए थे. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा और वरुण भी कुछ खास कारनामा नहीं कर सके. टीम इंडिया के पास छठे गेंदबाज की भी कमी दिखी. शमी ने पहले 2 ओवर में 19 और भुवनेश्वर ने पहले 2 ओवर में 18 रन दिए. ऐसे में छठे गेंदबाज की कमी

पांचवां: पाकिस्तान को अंतिम 8 ओवर में 67 रन बनाने थे. रनरेट 8 से ऊपर का था. इसके बाद भी गेंदबाज पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके. 13वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने 16 रन दिए. बाबर और रिजवान ने ओवर में एक-एक छक्का लगाया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button