अंतराष्ट्रीय

पाकिस्तान को तबाह कर लेंगे अफगानिस्तान का बदला :आईएसआईएस-के नजीफुल्लाह

इस्लामाबाद. अफगानिस्तान की वर्तमान हालत के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार माना जाता है. ये बात अब तक पूरी दुनिया कहा करती थी लेकिन अब एक आंतकी संगठन ने भी यही कहा है. अफगानिस्तान को आए दिन बम धमाकों से दहलाने वाले आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कहा है कि अफगानिस्तान की ताजा स्थिति के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है. इस्लामिक स्टेट को दाएश और आईएसआईएस-के के नाम से भी जाना जाता है. उसने पाकिस्तान को अपना पहला टारगेट बताया है.

आईएसआईएस-के ने चेतावनी दी है कि जो कोई भी इस्लाम के खिलाफ जाएगा या कुरान का विरोध करेगा, उसे आतंकी संगठन के क्रोध का सामना करना पड़ेगा, जिसका उद्देश्य शरिया नियमों को अपनाना है. अफगानिस्तान में ISIS खुरासान (आईएसआईएस-के) के एक सदस्य ने कहा, आतंकी संगठन का लक्ष्य पाकिस्तान को तबाह करना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आईएसआईएस-के के सदस्य नजीफुल्लाह ने अफगानिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है.

आईएसआईएस इस समय अफगानिस्तान में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है. वह तालिबान को अपना कट्टर दुश्मन मानता है. आतंकी संगठन के सदस्य नजीफुल्लाह ने कहा है, ‘हमारा पहला टारगेट पाकिस्तान को तबाह करना है क्योंकि अफगानिस्तान में हर चीज का मुख्य कारण पाकिस्तान है . जब तालिबानी यहां थे (भले ही पिछली सरकार तब शासन कर रही थी), उन्होंने कहा कि हमने देश के 80 प्रतिशत हिस्से को नियंत्रित कर लिया है, लेकिन वे इस्लामी शासन को लागू नहीं कर सके. इसलिए हम यहां आए और इस क्षेत्र में (आईएसआईएस-के) संगठन की शुरुआत की.’

नजीफुल्लाह के अनुसार, तालिबान के आने के बाद से अफगानिस्तान बद से बदतर हो रहा है. उसने तालिबान पर ढाई महीने में देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. नजीफुल्लाह ने कहा, ‘हम शरिया कानून लागू करना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि जिस तरह हमारे पैगंबर जिंदगी जी रहे थे, जिस तरह से उन्होंने कपड़े पहने थे, हिजाब पहना था, वही सब लागू हो. फिलहाल हमारे पास लड़ने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है. लेकिन अगर आप मुझे कुछ देंगे तो मैं अब पाकिस्तान से लड़ने जा रहा हूं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button