main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने बेनजीर भुट्टो की पुण्यतिथि पर विशाल रैली आयोजित की

 

कराची । पाकिस्तान के विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को सिंध प्रांत में प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ विशाल रैली आयोजित की।

बेनजीर के गृहनगर लरकाना में एक जनसभा में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा कि विपक्षी दल पाकिस्तान को अक्षम पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार से बचाने के लिए एकजुट हो गए हैं ।

बिलावल ने कहा कि देश को बचाने के लिए पाकिस्तान के लोगों को इसी तरह एकजुट होना चाहिए।

रैली को ऑनलाइन संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने कहा कि उनकी पत्नी बेनजीर को हमेशा से उम्मीद थी कि पीपीपी न्याय की लड़ाई जारी रखेगी।

जरदारी ने कहा कि बेनजीर की पुण्यतिथि ‘लाल सलाम’ का दिन है, जो पार्टी के सदस्यों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button