बडी खबरें
पहले दिन रहे इनके ही चर्चे, शादी की ड्रेस पहनकर असेंबली पहुंची ये MLA
गुवाहाटी.असम असेंबली के पहले दिन विधायकों ने सात अलग-अलग लैंग्वेज में शपथ ली। यहां बीजेपी की चर्चित एमएलए और एक्ट्रेस अंगूरलता डेका ने संस्कृत में शपथ लेकर सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा, ”संस्कृत दुनिया की सभी लैंग्वेज की मां है। यूथ को देवभाषा सीखने का मैसेज देना चाहती हूं।” बता दें कि बतद्रोवा सीट से चुनी गईं अंगूरलता असेंबली के पहले दिन विधायकों के बीच चर्चा में रहीं। शपथ में नेपाली और बंगला भी…
– बुधवार को असम की नई बीजेपी सरकार का असेंबली में पहला दिन था। इस मौके पर विधायकों को शपथ दिलाई गई।
– खास बात ये रही कि विधायकों ने संस्कृत, बंगाली, असमिया, बोडो, अंग्रेजी, हिंदी और नेपाली लैंग्वेज में शपथ ली है।
– शादी वाली ड्रेस पहनकर पहुंची अंगूरलता ने कहा, ”उनकी मातृभाषा असमिया है लेकिन संस्कृत सबसे पुरानी लैंग्वेज है और वे उसके लिए काम रही हैं।”
– ”यूथ को देववाणी (संस्कृत) की ओर लौटना चाहिए। ये दुनिया की सबसे सरल और साइंटिफिक लैंग्वेज मानी जाती है”
– अंगूरलता के अलावा बीजेपी एमएलए अशोक शर्मा और बिमल बोहरा ने शपथ के लिए संस्कृत को चुना है।
एक MLA ने ली नेपाली में शपथ
– बर्सोला से विधायक गणेश कुमार लिंबु ने नेपाली में शपथ ली।
– उन्होंने कहा, ”मैंने असमिया मीडियम से पढ़ाई की है लेकिन नेपाली मेरी मातृभाषा है। पार्टी मीटिंग में सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा था कि असेंबली में हमें अलग-अलग कल्चर को दिखाना है।”
– इसके अलावा 13 विधायकों ने बंगाली, 11 ने बोडो, 5 ने अंग्रेजी, 2 ने हिंदी और सबसे ज्यादा 91 विधायकों ने असमिया में शपथ ली। जिसमें सीएम सोनोवाल, पूर्व सीएम तरुण गोगोई भी शामिल थे।
पिछले दिनों चर्चा में रही हैं अंगूरलता
– बता दें कि इलेक्शन जीतने के बाद अंगूरलता काफी चर्चित रही हैं। सोशल मीडिया में उनकी फोटोज वायरल हो गई थीं।
– फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा भी सुंदरता को लेकर उनके बारे में ट्वीट कर चुके हैं।
– अंगूरलता डेका मॉडल और एक्ट्रेस हैं। कई बंगाली और असमिया फिल्मों में काम कर चुकी है।
– हॉट फोटोशूट कराने वाली अंगूरलता एक्ट्रेस के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं।
– अंगूरलता ने कांग्रेस के गौतम बोरा को हराया। उनकी सीट पर मुस्लिमों के साथ बांग्लादेशियों की संख्या भी ज्यादा है।
अंगूरलता के पति भी हैं एक्टिंग फील्ड में
– अंगूरलता डेका ने असमिया फिल्म एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट आकाशदीप से इसी साल शादी की है।
– दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है। अंगूरलता सोशल मीडिया पर फ्रैन्ड्स के साथ एक्टिव रहती हैं।
– उन्होंने 2003 में हायर सेकंडरी की परीक्षा पास की और एमएनसी गर्ल कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया।