नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की आवास योजना में 1350 फ्लैट की कीमत 29 लाख रुपये से शुरू होगी। इतना ही नहीं, इस योजना के तहत प्राइम लोकेशन पर बड़े साइज के फ्लैट भी मिलेंगे। इन फ्लैट्स की कीमत दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा होगी।
दिल्लीवासी और भारत का कोई भी नागरिक 16 फरवरी तक द्वारका सेक्टर-16, सेक्टर-19, जसोला, मंगलापुरी और रोहिणी में फ्लैट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बार गौर करने वाली बात यह है कि बड़े साइज वाले फ्लैट डीडीए पहले नहीं लाया।
यह होगी अनिवार्यता
इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) फ्लैट भी एलआइजी फ्लैट के समान अलग बेडरूम वाले होंगे। आवेदक को बीएस भारत का नागरिक होना अनिवार्य होगा और वो यहां फ्लैट्स के लिए अप्लाई कर सकता है। इसके साथ ही आवासीय योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास दिल्ली में 67 वर्ग मीटर से अधिक का प्लॉट या फ्लैट नहीं होना चाहिए।
यह दो शर्त पूरी करने वाले ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। वहीँ, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैटों के लिए आवेदनकर्ता की आय 3 लाख तक और परिवार की आय 10 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
आवास योजना-2021 के आवेदन के लिएडीडीए वेबसाइट पर जाना होगा और वहां योजना लिखे विकल्प पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें आवेदनकर्ता को नाम, मोबाइल नंबर, पता समेत दूसरी जरूरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद आवेदक का अकाउंट खुल जाएगा और फिर आवेदक नई आवासीय योजना में आवेदन कर सकेगा। इसके बाद ऑनलाइन लॉटरी से आवासीय योजना के फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा।
ये होगी फ्लैट्स की कीमत
द्वारका सेक्टर 19बी, पाकेट-3 में 352(2बीएचके/एमआइजी) फ्लैट हैं। इनका साइज 119.66 से 129.98 वर्ग मीटर है। इनकी कीमत 1 करोड़ 14 लाख रुपये से 1 करोड़ 24 लाख रुपये तक है।
द्वारका सेक्टर 16 बी बी, पॉकेट-2 में 348 फ्लैट है। इनका साइज 121.35 से 132.77 वर्ग मीटर है। इनकी कीमत 1 करोड़ 16 लाख से 1 करोड़ 27 लाख रुपये है।
-वसंत कुंज ब्लाक-बी में 4 (2बीएचके/एमआइजी) फ्लैट हैं। इनका साइज 78.01 वर्ग मीटर से 93.61 वर्ग मीटर हैं। इनकी कीमत 66 लाख से 85 लाख रुपये के करीब है।
जसोला में 2 करोड़ 14 लाख रुपये का फ्लैट जसोला में 215(3बीएचके/एचआइजी) फ्लैट योजना में आएंगे। इनका साइज 162.41 से 177.26 वर्ग मीटर है। इनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 97 लाख से 2 करोड़ 14 लाख है।
वसंत कुंज में 13 (3बीएचके/एचआईजी) फ्लैट है। इनका साइज 110.86 से 115.15 वर्ग मीटर है। इनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 43 लाख से 1 करोड़ 172 लाख रुपये है।