खेल

पहली बार ICC की वनडे टीम में शामिल बांग्लादेश का कोई क्रिकेटर

आईसीसी की इस अनोखी टीम में पहली बार बांग्लादेश का कोई क्रिकेटर भी शामिल हुआ है। युवा तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईसीसी की वनडे टीम में रखा गया है। रहमान ने इस साल के मध्य में गजब की शुरुआत की थी खासकर जून में टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में।

टेस्ट टीम में जहां पाक के 3 क्रिकेटर शामिल हैं लेकिन वनडे में पाक का एक भी क्रिकेटर नहीं है। वहीं टीम इंडिया से शमी ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जो वनडे में जगह बनाने में कामयाब रहे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ड आईसीसी की टेस्ट और वनडे टीम में शामिल 2 खिलाड़ी हैं।

आईसीसी वर्ष 2015 की टेस्ट टीम (बल्लेबाजी क्रम के आधार पर) : डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया), एलिस्टर कुक (इंग्लैंड) (कप्तान), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), यूनिस खान (पाक), स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), जोए रूट (इंग्लैंड), सरफराज अहमद (पाक, विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), यासिर शाह (पाक), जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), 12वां खिलाड़ी� रविचंद्रन अश्विन (भारत)।

आईसीसी वर्ष 2015 की वनडे टीम (बल्लेबाजी क्रम के आधार पर) : तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), कुमार संगकारा (श्रीलंका, विकेटकीपर), एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका, कप्तान), स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), मोहम्मद शमी (भारत), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश), इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका), 12वां खिलाड़ी : जोए रूट (इंग्लैंड)।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button