मनोरंजन

पहली नजर में प्यार फिर तलाक जानें निशा रावल और करण मेहरा की लव स्टोरी

नई दिल्लीः शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर लोकप्रिय हुए करण मेहरा बीते दस सालों से एक्ट्रेस निशा रावल के साथ शादीशुदा जिंदगी बिता रहे थे. लेकिन धोखा और आविश्वास के दीमक ने इस प्यारे रिश्ते को उस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है, जहां से अब उनका लौटना मुश्किल लग रहा है. दोनों ने तलाक के लिए अर्जी डाली हुई है. करण ने दिल्ली के निफ्ट से डिजाइनिंग की डिग्री लेने के बाद मुंबई का रुख किया था. 2008 में उन्हें फिल्म हंसते हंसते का डिजाइनर चुना गया था, जहां पहली बार निशा और करण की मुलाकात हुई थी. निशा रावल फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं. फिल्म के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई थी और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई थी. करण ने दिल्ली के निफ्ट से डिजाइनिंग की डिग्री लेने के बाद मुंबई का रुख किया था. 2008 में उन्हें फिल्म हंसते हंसते का डिजाइनर चुना गया था, जहां पहली बार निशा और करण की मुलाकात हुई थी. निशा रावल फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं. फिल्म के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई थी और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई थी.
करण ने दिल्ली के निफ्ट से डिजाइनिंग की डिग्री लेने के बाद मुंबई का रुख किया था. 2008 में उन्हें फिल्म हंसते हंसते का डिजाइनर चुना गया था, जहां पहली बार निशा और करण की मुलाकात हुई थी. निशा रावल फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं. फिल्म के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई थी और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई थी
एक इंटरव्यू में करण ने कहा था कि उन्हें पहली नजर में ही निशा से प्यार हो गया था. करण ने कहा था, निशा मुझे काफी अच्छे से समझती हैं. वे मुझे तनाव में भी पॉजिटिव होने के लिए प्रेरित करती हैं. एक इंटरव्यू में करण ने कहा था कि उन्हें पहली नजर में ही निशा से प्यार हो गया था. करण ने कहा था, निशा मुझे काफी अच्छे से समझती हैं. वे मुझे तनाव में भी पॉजिटिव होने के लिए प्रेरित करती हैं.
एक इंटरव्यू में करण ने कहा था कि उन्हें पहली नजर में ही निशा से प्यार हो गया था. करण ने कहा था, निशा मुझे काफी अच्छे से समझती हैं. वे मुझे तनाव में भी पॉजिटिव होने के लिए प्रेरित करती हैं

करण शांत स्वभाव के लगते हैं. यह बात काफी दिलचस्प है कि उन्होंने मीडिया के सामने घुटने पर बैठकर निशा को प्रपोज किया था. करण ने अपने घर पर एक बर्थडे पार्टी में निशा को प्रपोज किया था. तब दोनों की फैमिली के अलावा मीडिया के लोग भी शामिल थे. निशा ने बिना देरी किए करण को हां कह दिया था. इसके बाद यह कपल एक-दूसरे के प्यार में डूब गया था. करण शांत स्वभाव के लगते हैं. यह बात काफी दिलचस्प है कि उन्होंने मीडिया के सामने घुटने पर बैठकर निशा को प्रपोज किया था. करण ने अपने घर पर एक बर्थडे पार्टी में निशा को प्रपोज किया था. तब दोनों की फैमिली के अलावा मीडिया के लोग भी शामिल थे. निशा ने बिना देरी किए करण को हां कह दिया था. इसके बाद यह कपल एक-दूसरे के प्यार में डूब गया था.
करण शांत स्वभाव के लगते हैं. यह बात काफी दिलचस्प है कि उन्होंने मीडिया के सामने घुटने पर बैठकर निशा को प्रपोज किया था. करण ने अपने घर पर एक बर्थडे पार्टी में निशा को प्रपोज किया था. तब दोनों की फैमिली के अलावा मीडिया के लोग भी शामिल थे. निशा ने बिना देरी किए करण को हां कह दिया था. इसके बाद यह कपल एक-दूसरे के प्यार में डूब गया था.निशा और करण ने करीब 5 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. वे अक्सर एक-दूसरे के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर करते रहते थे. टीवी इंडस्ट्री में हर कोई उनके प्यार की मिसाल देता था और यह कपल सभी का चहेता बन गया था. निशा और करण ने करीब 5 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. वे अक्सर एक-दूसरे के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर करते रहते थे. टीवी इंडस्ट्री में हर कोई उनके प्यार की मिसाल देता था और यह कपल सभी का चहेता बन गया था.
निशा और करण ने करीब 5 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. वे अक्सर एक-दूसरे के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर करते रहते थे. टीवी इंडस्ट्री में हर कोई उनके प्यार की मिसाल देता था और यह कपल सभी का चहेता बन गया था. 24 नवंबर 2012 को शादी के बंधन में बंधा था. तब करीब पांच दिनों तक शादी की रस्में चली थीं. एक इंटरव्यू में करण ने कहा था कि वे जैसा जीवनसाथी चाहते थे, निशा बिलकुल वैसी हैं. मैं उन्हें पूरे दिल से प्यार करता हूं. यह कपल 24 नवंबर 2012 को शादी के बंधन में बंधा था. तब करीब पांच दिनों तक शादी की रस्में चली थीं. एक इंटरव्यू में करण ने कहा था कि वे जैसा जीवनसाथी चाहते थे, निशा बिलकुल वैसी हैं. मैं उन्हें पूरे दिल से प्यार करता हूं.
यह कपल 24 नवंबर 2012 को शादी के बंधन में बंधा था. तब करीब पांच दिनों तक शादी की रस्में चली थीं. एक इंटरव्यू में करण ने कहा था कि वे जैसा जीवनसाथी चाहते थे, निशा बिलकुल वैसी हैं. मैं उन्हें पूरे दिल से प्यार करता हूं.
यह कपल शादी के चार साल बाद मम्मी-पापा बने थे. 14 जून 2017 को उनके घर एक बेटे का आगमन हुआ था. कपल के बेटे का नाम कविश मेहरा है, जो चार साल के होने वाले हैं. पिछले काफी समय से ऐसी चर्चाएं थीं कि निशा और करण के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वे एक-दूसरे से अलग रह रहे थे. करण काम में व्यस्त हैं, वहीं निशा बेटे के साथ मुंबई में हैं.
निशा ने आपसी विवाद के बाद 31 मई 2021 को पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने करण को गिरफ्तार कर लिया था. निशा का आरोप था कि करण ने उन्हें दीवार पर धक्का दिया था, जिससे उन्हें सिर पर चोट आई थी.

करण ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. निशा उनसे ज्यादा रकम मांग रही थी, जो करण इसे देने के लिए तैयार नहीं थे. वे कहते हैं, पैसों को लेकर बहस के बाद निशा मेरे कमरे में आईं और मेरी फैमिली को गाली देने लगीं. कहने लगीं कि मैं तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगी. खबर है कि निशा और करण ने आपसी सहमति के बाद फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी हुई है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button