main slideदिल्ली
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना संक्रमित, मैक्स अस्पताल में कराया गया भर्ती

नई दिल्ली दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पर्यावरण मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि मंत्री गोपाल राय को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
राय ने बताया कि शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संर्पक में आए हैं कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें। बता दें कि गोपाल राय दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में हुई दिवाली पूजा में शामिल हुए थे।