पत्नी ने पाकिस्तान की जीत पर मनाया जश्न पति ने दर्ज कराई एफआईआर

रामपुर: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतके खिलाफ पाकिस्तान की जीत मनाना एक महिला और उसके घरवालों को भारी पड़ गया. महिला के पति ने उसके और उसके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है. बता दें कि ये मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर का है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान की जीत के बाद महिला और उसके घरवालों ने कथित तौर पटाखे फोड़े थे. इतना ही नहीं महिला ने पाकिस्तान के सपोर्ट में व्हाट्सएप स्टेटस भी लगाया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला और उसके परिजनों के खिलाफ उसके पति ने ही एफआईआर दर्ज कराई है. शख्स की शिकायत के आधार पर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है
जान लें कि शिकायतकर्ता ईशान मियां रामपुर के अजीम नगर का रहने वाला है. वो दिल्ली में जॉब करता है. ईशान की पत्नी रामपुर के गंज इलाके में अपने मायके में रहती है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच में पाकिस्तान को जीत मिली थी. ईशान मियां ने देखा कि उसकी पत्नी ने मैच के बाद अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान जिंदाबाद का स्लोगन लगाया. इसके अलावा पत्नी ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. इस बात ईशान मियां नाराज हो गया और इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई.
गौरतलब है कि शिकायतकर्ता ईशान मियां के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. बीवी ने ईशान मियां के खिलाफ रामपुर के गंज थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था. माना जा रहा है इसी बात का बदला निकालने के लिए ईशान मियां ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
बता दें कि 24 अक्टूबर 2021 को भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मनाने को लेकर उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज किए गए. आगरा में तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ भी देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था.