कानपुर

पत्नी के छोड़कर जाने पर युवक ने लगाई फांसी 

कानपुर। सचेंडी में पत्नी के छोड़कर जाने पर युवक ने रविवार सुबह फांसी लगा ली। सचेंडी के पलरा गांव निवासी किसान लवकुश (40) के परिवार में दो बेटियां सलोनी, रोशनी और बेटा नैतिक है। रविवार सुबह लवकुश ने घर के पास जानवर बांधने वाले कमरे में जाकर फांसी लगा ली। सुबह बेटी रोशनी कमरे में बकरी खोलने गई तो पिता का शव फंदे पर लटकता देखकर शोर मचाया। परिजन और गांव के लोग भी आ गए। बड़े भाई ढिल्लन ने बताया कि लवकुश की पत्नी पुष्पा पिछले पांच सालों से अपने मायके में रह रही है। इसके चलते लवकुश काफी तनाव में रहता था। सचेंडी एसओ ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में युवक ने पत्नी के छोड़कर जाने के गम में आत्महत्या की बात सामने आई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button