पंजाब में नये तीन मेडिकल कालेज इसी सत्र से शुरू : सोनी

चंडीगढ़। पंजाब सरकार राज्य को चिकित्सा शिक्षा का केन्द्र बनाने के लिए तत्पर है और राज्य में तीन नये मेडिकल कालेज शुरू किये जा रहे हैं।
यह जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने आज यहां दी ।
उन्होंने कहा कि नये मेडिकल कालेजों पर कुल लागत तकरीबन एक हजार करोड़ रुपए है।
मैडिकल कॉलेज मोहाली इसी साल शुरू किया जायेगा और एम.बी.बी.एस. के दाखि़ले होंगे।
यहाँ नर्सिंग कॉलेज भी बनाया जायेगा।
मैडिकल कॉलेज होशियारपुर और कपूरथला के लिए मंजूरी दी जा चुकी है और ये 2022 में शुरू हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस साल जल्द ही राजिन्द्रा हस्पताल पटियाला में बर्न यूनिट शुरू की जायेगी और ट्रॉमा सैंटर भी बनाया जायेगा।
अमृतसर में 120 करोड़ रुपए की लागत के साथ तैयार करवाया जा रहा अत्याधुनिक कैंसर सैंटर इसी साल तक तैयार हो जायेगा।
इस सैंटर में डेढ़ सौ बिस्तरों की व्यवस्था होगी।
सरकारी मैडीकल कॉलेज अमृतसर में वायरोलॉजी का अलग विभाग शुरू किया जायेगा।
श्री सोनी ने बताया कि फरीदकोट में सुपर-स्पैशलिस्टी ब्लॉक और पांच नये ऑपरेशन थियेटर बनाए जा रहे हैं।
जलालाबाद में दो और गोइन्दवाल साहिब में एक नया होस्टल बनाया जायेगा और इसके साथ ही फार्मेसी की बिल्डिंग बनाई जा रही है जिसकी लागत लगभग पांच करोड़ रुपए होगी।
बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी के हस्पताल बादल और जलालाबाद में डिप्लोमा कोर्स शुरू किये जा रहे हैं जबकि खेलो इंडिया खेलो स्कीम अधीन 6 करोड़ रुपए की लागत के साथ बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी फरीदकोट में इन्डोर स्टेडियम बनाया जा रहा है।
पंजाब सरकार की तरफ से 550 करोड़ रुपए की लागत के साथ मोहाली में स्टेट ऑफ दी आर्ट एडवांस वायरोलॉजी सैंटर की स्थापना के लिए कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।
जिसमें वायरोलॉजी सम्बन्धी पढ़ाई, रिसर्च और टैस्ट की सुविधा मुहैया करवाई जायेगी।
यह प्रोजैक्ट आई.सी.एम.आर. की तरफ से स्वीकृत किया गया है।
डैंटल कॉलेज पटियाला और अमृतसर में नये पदों के सृजन के बाद भर्ती की जायेगी।
संगरूर में पी.जी.आई. सैटलाईट सैंटर को 2021-22 में मुकम्मल किया जायेगा और सैटलाईट सैंटर फिऱोज़पुर का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।
आयुर्वैदिक कॉलेज पटियाला में नयी पोस्टें बनाकर भर्ती की जायेगी।
उन्होंने कहा कि गुरू रविदास आयुर्वैदिक यूनिवर्सिटी, होशियारपुर में नया कॉलेज और हस्पताल स्थापित करने का प्रस्ताव है।
यूनिवर्सिटी की तरफ से पी.जी.आई चण्डीगढ़ के साथ रिसर्च प्रोजैक्ट शुरू करने के लिए एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये गये हैं।
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग में घर-घर रोजग़ार स्कीम के तहत चालू साल के दौरान 726 भर्ती करने का प्रस्ताव है जिसमें 142 डॉक्टर, 189 नर्स और 234 टैक्नीशियन शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि करोना वायरस का मुकाबला करने में पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग ने अहम भूमिका निभाई है जिसके कारण कोरोना से मौतों का आंकडा उतना नहीं गया जितनी आशंका थी।