main slideउत्तर प्रदेश

करहल विकास खंड न्याय पंचायत स्तरीय बिभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भवानीपुर में हुआ !

करहल/मैनपुरी – करहल तहसील क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर विकास खंड करहल पर न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कृष्ण गोपाल सिंह चौहान पूर्व प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय विनायकपुर द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ जनों को माल्यार्पण एवं वेज लगाकर सम्मानित कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। टीम इवेंट प्राथमिक वर्ग कबड्डी बालक कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर विजेता एवं कम्पोजिट विद्यालय अनूपपुर उपविजेता।

कबड्डी बालिका कम्पोजिट विद्यालय अनूपपुर विजेता खो-खो बालक एवं बालिका कम्पोजिट विद्यालय अनूपपुर विजेता,उच्च प्राथमिक वर्ग बालक कबड्डी कम्पोजिट विद्यालय अनूपपुर विजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय विनायकपुर उपविजेता। बालिका वर्ग कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर विजेता एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय घुसूपुर उपविजेता। खो-खो बालक कम्पोजिट विद्यालय अनूपपुर विजेता एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय विनायकपुर उपविजेता, बालिका कम्पोजिट विद्यालय अनूपपुर विजेता एवं कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर उपविजेता।

व्यक्तिगत स्पर्धा दौड़ प्राथमिक वर्ग बालक 50 मीटर हिमांशु कम्पोजिट विद्यालय अनूपपुर प्रथम, दिलीप कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर द्वितीय, अक्षय कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर तृतीय, 100 मीटर प्रिंस प्राथमिक विद्यालय विनायकपुर प्रथम हिमांशू कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर द्वितीय प्रांशू कम्पोजिट विद्यालय अनूपपुर तृतीय। बालिका वर्ग 50 मीटर प्रियंका कम्पोजिट विद्यालय अनूपपुर प्रथम छवि द्वितीय सुनैना प्राथमिक विद्यालय भोगपुर तृतीय।

100 मीटर रोहिणी प्राथमिक विद्यालय टिकरई प्रथम नैंसी कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर द्वितीय आयुषी प्राथमिक विद्यालय विनायकपुर तृतीय जूनियर संवर्ग बालक 100 मीटर सनी उच्च प्राथमिक विद्यालय घुसूपुर प्रथम अमन उच्च प्राथमिक विद्यालय विनायकपुर द्वितीय ऋषभ कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर तृतीय 200 मीटर आनंद कम्पोजिट विद्यालय निनौली प्रथम अमन उच्च प्राथमिक विद्यालय विनायकपुर द्वितीय राजवीर कम्पोजिट विद्यालय

भवानीपुर तृतीय 400 मीटर अजीत कम्पोजिट विद्यालय अनूपपुर प्रथम हिमांशू कम्पोजिट विद्यालय अनूपपुर द्वितीय हरपाल उच्च प्राथमिक विद्यालय विनायकपुर तृतीय बालिका वर्ग 100 मीटर परी कम्पोजिट विद्यालय अनूपपुर प्रथम शीतल कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर द्वितीय शिवांगी उच्च प्राथमिक विद्यालय घुसूपुर तृतीय 200 मीटर रश्मि कम्पोजिट विद्यालय अनूपपुर प्रथम आभा उच्च प्राथमिक विद्यालय घुसूपुर द्वितीय प्रियंका उच्च प्राथमिक विद्यालय घुसूपुर तृतीय 400 मीटर आभा उच्च प्राथमिक विद्यालय घुसूपुर प्रथम मेहुल कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर द्वितीय दीपांजलि उच्च प्राथमिक विद्यालय घुसूपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

टीम इवेंट में छःगोल्ड, एक सिल्वर एवं व्यक्तिगत स्पर्धा में चार गोल्ड, एक सिल्वर, एक ब्रोंज के साथ कम्पोजिट विद्यालय अनूपपुर ओवरऑल चैम्पियन रहा। प्रतियोगिता में अटेवा जिला महामंत्री शशिकान्त दीक्षित ने विशेष सहयोग प्रदान किया । इस अवसर पर एआरपी सतेन्द्र प्रताप सिंह एवं हरगोविंद सिंह के मार्गदर्शन में शिक्षक संकुल चंद्रवीर सिंह, योगेश कुमार सिंह, शिवपाल सिंह एवं शशिकांत दीक्षित तथा मंजूर अहमद, प्रवीण दुबे, राजेश कुमार सिंह, अशोक कुमार शर्मा, मुनेंद्र सिंह चौहान, विपिन कुमार मिश्रा, संतोष कुमार शर्मा, नरेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, रविकांत, जीत सिंह, कृपाल सिंह, अनुजेश सिंह, प्रदीप कुमार, राहुल सिंह चौहान, शिखा गुप्ता, दीप्ति कु० प्रियंका यादव (अनुदेशक शारीरिक शिक्षा) आदि। अध्यापक अध्यापिकाओं के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया गया इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर के एस एम सी अध्यक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button