हापुड़ :नोएडा में ड्यूटी के लिए जा रही एक महिला का गाजियाबाद के लालकुआं के पास ऑटो में सवार तीन लोगों ने अपहरण कर लिया। आरोप है कि गाजियाबाद में बंधक बनाकर तीनों ने महिला के साथ गैंगरेप किया और रात को हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में हाईवे किनारे फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया।
गाजियाबाद में रहने वाली एक महिला नोएडा की एक फैक्ट्री में नौकरी करती है। पुलिस के अनुसार महिला बुधवार सुबह ड्यूटी के लिए लालकुआं से ऑटों में बैठी थी। आरोप है कि ऑटो चालक ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। तीनों ने रात तक बंधक बनाकर महिला के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद पिलखुवा के गांव गालंद के पास फेंक कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी नीरज जौदान तथा एएसपी सर्वेश मिश्रा ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
एसपी के आदेश पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया। एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। तीनों अज्ञात हैं, मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।