लखनऊ
नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी।

लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में एक बदमाश ने अपने को एक दवा कंपनी का “एम आर, बताते हुए अपने यहां नौकरी दिलाने का झांसा देकर,किशोर के पिता से हजारों रुपए ठग लिए,नौकरी न मिलने पर युवक ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी।
लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया,और युवक भगा दिया गया।
बसंतलाल गिरि,अपने पत्नी और बेटे कपिल गिरि के साथ राजाजी पुरम में रहते हैं, और आई सी आई सी आई बैंक में गार्ड हैं।
बसंत लाल गिरि ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बैंक में ड्यूटी पर थे,वहीं पर बैंक में किसी काम से आए हुए अपना नाम धर्मेन्द्र सिंह यादव बताने वाले करीब 32 साल के युवक से मुलाकात हुई,उससे बात होने पर उसने बताया कि वह एक दवा कंपनी में एम आर है, कानपुर का रहने वाला है और यहां पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के ओपी चौधरी अस्पताल के पास उतरटिया में रहता है। मैंने अपने बेटे कपिल गिरि जो जीव विज्ञान से 12वीं पास है, को बी फार्मा का कोर्स कैसे होता है जानकारी चाही, तो उन्होंने बताया कि उसको मेरे पास छोड़ दो अपने साथ काम पर लगा दूंगा,और साथ में बी फार्मा भी होता रहेगा, चार पैसे घर आते रहेंगे,उसकी बातों में आकर उसके कहे अनुसार उसके खाते में नौकरी दिलाने के नाम 8100 रुपया ट्रांसफर कर दिया । अब वह न तो फोन उठा रहा है, न पैसे वापस कर रहा है। उसका मोबाइल नंबर 9984492324 है। कोई बात नही कर रहे है।