अपराधउत्तर प्रदेशलखनऊ

नौकरी के नाम पर 50 हजार हड़पे, धमकाया

 

लखनऊ । चौक में एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज ने 50 हजार रुपये हड़प लिये। नौकरी न मिलने पर रुपये मांगे तो उसने धमकाना शुरू कर दिया। पीड़ित ने चौक कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है। डालीगंज स्थित मोहन मीकिंग कालोनी के पास रहने वाले राजकुमार बाल्मीकि ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात एक परिचित के जरिये मनीष चौधरी से हुई थी। मनीष ने नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके लिये उसने सिर्फ 50 हजार रुपये खर्च होने की बात कही। इस पर राजकुमार ने 50 हजार रुपये मनीष को दे दिये। काफी समय बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो उसने रुपये वापस करने को कहा। इस पर मनीष ने रुपये देने के बहाने उसे ट्रॉमा सेन्टर के पास बुलाया। यहां पर आरोपी ने उसे धमकाया और कहा कि अब फोन न करना। इसके बाद ही पीड़ित ने चौक कोतवाली में तहरीर दी थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button