नेताजी सुभाष चंद्र बोस की हत्या कांग्रेस नेता ने ही कराई थी
उन्नाव के औरास ब्लाक क्षेत्र के उटरा डकौली गांव में सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद ने कांग्रेस पर सुभाषचंद्र बोस की हत्या का आरोप लगाया। कहा कि अगर नेताजी जीवित होते तो वही पहले प्रधानमंत्री बनते।
सासंद साक्षी महाराज ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस को समय से पहले काल के गाल में भेज दिया गया था। आरोप है कि कांग्रेस ने ही उनकी हत्या कराई है। केवल इसलिए कि क्यों कि उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि पंडित नेहरू उनके सामने कहीं टिकते ही नहीं थे।
सांसद ने यहां तक कह दिया कि नेताजी की लोकप्रियता के आगे महात्मा गांधी तक नहीं ठहरते थे। सुभाषचंद्र बोस वह शख्सियत थे जिन्होंने नारा दिया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा। अंग्रेज इतने सीधे नहीं थे कि मांगने से आजादी दे देते।
साक्षी महाराज ने कहा कि लहू के भाव से खरीदी थी हमने आजादी। नेताजी के बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया था। लेकिन इतिहास में उनकी वीरता, साहस और पराक्रम को दबाने का काम किया गया।