प्रमुख ख़बरेंराजनीतिराज्य

निर्वाचन आयोग में शिकायत; बसपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार ने आरोप लगाया;

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के इशारे पर रात के समय हिरासत में रखा गया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग में शिकायत किए जाने के बाद ही पुलिस ने उन्हें रिहा किया।

राजस्थान रॉयल्स टीम इस बार के आईपीएल में क्यों मजबूत है- जाने;

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का दबाव

चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। सुरेश खन्ना शाहजहांपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं और सर्वेश कुमार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उनके मुकाबले मैदान में उतारा है। शाहजहांपुर में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि बसपा प्रत्याशी रात 12 बजे ककरा मोहल्ले में थे और पुलिस को सूचना मिली कि वह रुपये बांट रहे हैं। आनंद ने कहा कि शिकायत पर पुलिस ने वहां जाकर उनकी गाड़ी की तलाशी ली और उन्हें थाने ले गई लेकिन जब कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली तो उन्हें छोड़ दिया गया।

बसपा प्रत्याशी ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि बीती रात वह ककरा मोहल्ले में जा रहे थे कि तभी थाना सदर बाजार पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी गाड़ी की तलाशी ली लेकिन पुलिस को इसमें कोई आपत्तिजनक सामग्री व धनराशि नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद पुलिस निरीक्षक थाना सदर बाजार ने कहा कि अधिकारियों का आदेश है और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का दबाव है, इसलिए तुम्हें मतदान हो जाने के बाद ही छोड़ा जाएगा। सर्वेश कुमार ने कहा कि इसके बाद उन्होंने निर्वाचन आयोग को फोन पर इस बात की सूचना दी जिसके डेढ़ घंटे के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button