उत्तर प्रदेश

निर्वाचन आयोग ने की समीक्षा

 

मेरठ. विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त ने मेरठ सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के 14 जिलों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे, इसलिए 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जाए और वुमन मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन बनाये जाएं.

उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है. मतदाता को जागरूक करें. निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी कोविड-19 डबल वैक्सीनेटेड होना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए. सी-विजिल ऐप का प्रचार प्रसार किए जाने की भी बात कही. उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर आयोग द्वारा निर्धारित एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) आवश्यक रूप से हो. जो भी मतदेय स्थल (बूथ) बनाये जायें वह भूतल पर ही हों.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी यूपी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का उत्सव होता है और आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव संपन्न कराए जाएं. दिव्यांग मतदाताओं व 80 वर्ग के ऊपर वर्ग के मतदाताओं के लिए आयोग ने पोस्टल बैलेट की वैकल्पिक व्यवस्था की है.

गौरतलब है कि 14 जिलों के करीब 2.68 करोड मतदाता 71 प्रत्याशी चुनेंगे. निदेशक व्यय, भारत निर्वाचन आयोग पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी सेन्सिटिव विधानसभा को चिन्हित करें. शराब जैसी गतिविधियों से संबंधित व्यक्तियों की सूची को सीमा से लगे हुए राज्यों व जिलों में उसकी सूची साझा करें.

गौरतलब है कि मेरठ मंडल में 13299 मतदेय स्थल (बूथ) हैं, जिसमें से मेरठ 2947, गाजियाबाद 3353, गौतमबुद्ध नगर 1754, बुलंदशहर 3070, बागपत 1047, हापुड में 1128 हैं. उन्होंने बताया कि मेरठ मंडल में 4944 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें मेरठ 1171, गाजियाबाद 728, गौतमबुद्धनगर 552, बुलंदशहर 1515, बागपत 522 व हापुड में 456 हैं.

उन्होंने बताया कि 07 दिसम्बर 2021 तक मेरठ मंडल में 11665133 मतदाता हैं, जिसमें से 6382493 पुरूष, 5281931 महिलाएं, अन्य 709 हैं, जिसमें से मेरठ में 2567515 है, जिसमें से 1401104 पुरूष, 1166205 महिलाएं व 206 अन्य हैं. जनपद गाजियाबाद में 1612752 पुरूष, 1265026 महिलाएं व 169 अन्य हैं. जनपद गौतमबुद्ध नगर में 879302 पुरूष, 698420 महिलाएं व 96 अन्य हैं. जनपद बुलंदशहर में 1370238 पुरूष, 1215990 महिलाएं व 131 अन्य हैं. जनपद बागपत में 522193 पुरूष, 426470 महिलाएं व 44 अन्य हैं. जनपद हापुड में 596904 पुरूष, 509820 महिलाएं व 63 अन्य हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button