प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय
नाराज डीके शिवकुमार एकार्यकर्ता को लगाई फटकार …

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक पार्टी कार्यकर्ता को फटकार लगाई है। मामला मांड्या के शिवपुरा का है, जहां कांग्रेस का स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस दौरान शिवकुमार ने एक पार्टी समर्थक को अपने करीब आने और सेल्फी लेने का प्रयास करने पर फटकार लगाई। इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का बयान भी सामने आ गया है।
डीके शिवकुमार ने इसे लेकर कहा, ‘हम नहीं जानते कि किसी के हाथ में क्या है? आप जानते हैं राजीव गांधी के साथ क्या हुआ था, कैसे उनकी हत्या हुई। मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। कभी-कभी इंसान का गुस्सा और भावनाएं बाहर आ जाती हैं, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मैंने जो किया है उसमें कुछ भी गलत नहीं है। मैं भी एक इंसान हूं। मेरे अंदर भावना और गुस्सा है।’